20240617 114904

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी में कंचनजंगा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर, 5 लोगों की मौत

DESK: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी में मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर हो गई। पेसेंजर ट्रेन कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। सीएम ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख जताया है। पुलिस की ओर से ट्रेन हादसे में 5 लोगों की मौत की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे अधिकारी व बचाव दल राहत व बचाव कार्य में जुटे हैं।

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार सुबह कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद हादसे में 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना आज सुबह करीब 8:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन से आगे कटिहार रेलवे डिवीजन के रंगापानी इलाके में हुई।

इस दौरान ट्रेन की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। मौके से मिली तस्वीरों को देखने से पता चल रहा है कि हादसे के बाद दो बोगियां एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गई हैं।

जानकारी में बताया जा रहा है कि यह ट्रेन सियालदह की ओर जा रही थी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे के अनुसार, “असम के सिलचर से कोलकाता के सियालदह के बीच चलने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदह जा रही थी, तभी उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के करीब स्थित रंगपानी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी।

पहले दो यात्रियों की मौत की बात कही जा रही हैं, हालांकि मौत के आंकड़ों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पा रही है। इसके साथ-साथ अभी तक घायलों के आंकडों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। कटिहार डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) के अनुसार, 10 से 15 लोग हताहत हो सकते हैं, जबकि दर्जनों के घायल होने की खबर है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से बताया गया कि दुर्घटना स्थल दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में है। ममता बनर्जी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “अभी-अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। हालांकि विवरण की प्रतीक्षा है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है।”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, “डीएम, एसपी, डॉक्टरों, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को बचाव, पुनर्प्राप्ति, चिकित्सा सहायता के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है। युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू की गई है।”

फिलहाल, मौके पर राहत व बचाव कार्य करने के लिए आपदा टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। रिलीफ ट्रेन को भी मौके पर भेजकर पीड़ितों की मदद करने की कोशिश की जा रही है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *