20221202 114220

शहरीकरण के इस युग में बड़े भवनों में बढ़ते लिफ्ट की मांग को पूरा करना ही हमारा लक्ष्य : जलज कुमार अनुपम

DELHI: लगातार निर्माणाधीन इमारतों में बसने वाले छोटे कस्बों से आए लोगों की सुविधा के नाम पर पहली मांग लिफ्ट की होती है। 20 जुलाई 2022 को दिल्ली के होटल हॉलीडे इन में एक कार्यक्रम के दौरान जलज कुमार अनुपम (Jalaj Kumar Anupam) ने बताया कि उनका लक्ष्य लिफ्ट समाज के हर तपके को उपलब्ध कराना है। उन्होंने आगे बातचीत में बताया की कंसेंट एलिवेटर प्राइवेट लिमिटेड (Consent Elevator Private Limited) अपने ग्राहकों को लिफ्ट से जुड़ी सारी सुविधा देती है। लिफ्ट लगाने से लेकर उसके देखरेख और मेंटेनेंस तक की पूरी जिम्मेदारी लेती है। कंपनी सारे आधुनिक उपकरण से लैस है जिससे ग्राहकों को किसी भी तरह की असुविधा न झेलनी पड़े।

बता दे की साल 2022 एलिवेटर इंडस्ट्री में Consent Elevator Private Limited ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। लघु उद्योग (MSME) के निदेशक रवि नंदन सिन्हा (Ravi Nandan Sinha) ने कंसेंट एलिवेटर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर जलज कुमार अनुपम को इसके लिए सम्मानित किया। यह कार्यक्रम बिजनेस मिंट के द्वारा आयोजित कराया गया था।

कंसेंट एलिवेटर प्राइवेट लिमिटेड उत्तर और उत्तर पूर्वी भारत में कार्यरत सबसे बड़ी लिफ्ट कंपनियों में से एक है। जलज ने बताया की शहरीकरण के इस युग में लिफ्ट का सभी इस्तेमाल कर सके, इसके लिए हम लगातार प्रयासरत है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *