Suhani Bhatnagar Died: इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर आ रही हैं. दरअसल फिल्म साल 2016 में आई फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान की छोटी बेटी जूनियर बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का निधन हो गया है. वह 19 साल की थी. इस खबर ने हर किसी को शॉक्ड कर दिया है. सोशल मीडिया पर हर कोई सुहानी के यूं अचानक दुनिया को अलविदा कहने पर दुख जाहिर कर रहा है.
सुहानी भटनागर की मौत कैसे हुई
सुहानी भटनागर की मौत की वजह उनकी पूरी बॉडी में फ्लूड जमा होना बताया जा रहा है. कुछ समय पहले सुहानी का एक्सीडेंट हो गया था, जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था. इलाज के दौरान उन्होंने जो दवाएं लीं, उसका उन पर साइड इफेक्ट हुआ और धीरे-धीरे उनके शरीर में फ्लूड जमा होने लगा. वह काफी समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं. आज सुहानी का अंतिम संस्कार फरीदाबाद के सेक्टर-15 स्थित अजरौंदा श्मशान घाट पर किया जाएगा.
कौन थी सुहानी भटनागर?
सुहानी भटनागर बॉलीवुड की मशहूर चाइल्स आर्टिस्ट थीं. उन्हें आमिर खान स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म “दंगल” (2016) में बबीता फोगट के जूनियर वर्जन के रूप में उनकी भूमिका के लिए काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई. उन्होंने कई टेलीविजन विज्ञापनों में भी काम किया था.
एक्टिंग से पहले पूरी करना चाहती थीं पढ़ाई
दंगल के बाद सुहानी के पास कई फिल्मों के ऑफर आए, लेकिन उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला किया. वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती थी. कई इंटरव्यू में सुहानी ने बताया था कि पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में लौटने का प्लान बनाया था.
सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती थीं अपनी तस्वीरें
सुहानी इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती थीं. हालाँकि, उनकी आखिरी पोस्ट नवंबर 2021 की थीय अपनी आखिरी पोस्ट में उन्होंने कुछ सन-किस्ड सेल्फी शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, “नवंबर??”
दंगल प्रमोशन के दौरान शेयर की थी कईं तस्वीरें
दंगल प्रमोशन के दौरान भी सुहानी ने अपने इंस्टाग्राम पर ढेर सारी तस्वीरें शेयर कीं। इस तस्वीर में वह डायरेक्टर नितेश तिवारी और एक्टर सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “गीता बबीता जूनियर, बबीता और डायरेक्टर.”
सुहानी भटनागर की अचानक मौत से हर किसी को सदमा पहुंचा है. तमाम सेलेब्स और फैंस सुहानी को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजली दे रहे हैं. आमिर खान प्रोडक्सन हाउस की तरफ से भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सुहानी की मौत पर दुख जाहिर किया गया है. पोस्ट में दिवंगत सुहानी की मां पूजा परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई हैं साथ ही लिखा गया है कि सुहानी हमेशा हमारे दिलों में स्टार रहेंगी.