20220824 174901

कांग्रेस का YouTube चैनल डिलीट,पार्टी बोली क्यों हुआ ऐसा..साजिश या हैकिंग ?

DESK: कांग्रेस पार्टी का यूट्यूब चैनल डिलीट हो गया है. पार्टी की तरफ से ये जानकारी दी गई है. जांच की जा रही है कि आखिर किस कारण ये चैनल डिलीट हुआ है. अभी के लिए कांग्रेस ने यूट्यूब और गूगल दोनों से संपर्क साधा है और अपने चैनल को फिर रीस्टोर करने की बात कही है.

हैकिंग या तकनीकी खराबी?
जारी बयान में पार्टी ने कहा है कि हमारा यूट्यूब चैनल ‘Indian National Congress’ डिलीट हो गया है. हम इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं, यूट्यूब और गूगल की टीम से बातचीत जारी है. जांच हो रही है, समझने का प्रयास है कि ये एक तकनीकी खराबी थी या फिर कोई साजिश. उम्मीद है जल्द ही वापस आएंगे.

अब इससे पहले भी देश के कई बड़े नेताओं के ट्विटर हैंडल हैक होते देखे गए हैं, लेकिन ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि किसी पार्टी का पूरा यूट्यूब चैनल ही डिलीट हो जाए. अभी के लिए क्योंकि इसका कारण स्पष्ट नहीं है, ऐसे में कांग्रेस भी अपने आधिकारिक बयान में सिर्फ जांच की बात कर रही है. हैकिंग का शक जरूर जताया जा रहा है, लेकिन क्योंकि अभी पुख्ता जानकारी नहीं आई है, ऐसे में इंतजार हो रहा है.

वैसे ये यूट्यूब चैनल तब डिलीट हुआ है जब कांग्रेस पार्टी जल्द ही अपनी भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रही है. सात सितंबर से तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कांग्रेस द्वारा ये भारत जोड़ो यात्रा शुरू की जाएगी. इसका नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे. ये यात्रा 12 राज्यों को कवर करते हुए जम्मू-कश्मीर में जाकर समाप्त होगी. बताया जा रहा है कि पूरे 150 दिन तक लगातार ये यात्रा चलती रहेगी.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *