20220816 173526

लालू यादव के दोनों लाल में टकरार, तेजस्वी की सरकार में और घटा बड़े भाई तेज प्रताप यादव का कद, नाम भर की राजनीति बची है

बिहार की महागठबंधन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार मंगलवार को राजभवन में हुआ। मंत्री पद जिस तरीके से बांटे गए उससे ये साफ हो गया की सरकार की चाबी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पास है। राजद के 15, जेडीयू के 11, कांग्रेस पार्टी से 2, हम पार्टी से 1 और 1 निर्दलीय प्रत्याशी को मंत्री पद दिया गया।

शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों में विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है। इसमें सबसे चौकाने वाली बात रही की लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव को वन व पर्यावरण विभाग का मंत्री बनाया गया। मंत्री पद तो मिला लेकिन भाई के आगे कद और छोटा कर दिया गया। साल 2015 में जब तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री का पद मिला था तब तेज प्रताप यादव स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए थे लेकिन इस बार ये विभाग तेजस्वी यादव ने अपने पास रखा है।

राजद और जेडीयू के बीच गृह विभाग को लेकर भी काफी बहस चली थी। तेजस्वी यादव गृह विभाग अपने कंट्रोल में लेना चाहते थे लेकिन नीतीश कुमार इस विभाग को किसी भी कीमत उन्हें सौंपना नहीं चाहते थे ऐसे भी विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी राजद को देकर जेडीयू ने गृह विभाग अपने पास ही रखा। आगे बताते हैं कि किस नेता को कौन सा विभाग आवंटित किया गया है :

राष्‍ट्रीय जनता दल:

तेज प्रताप यादव: वन-पर्यावरण
आलोक मेहता : राजस्‍व एवं भूमि सुधार
अनिता देवी: पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग कल्‍याण
सुरेंद्र यादव: सहकारिता
चंद्रशेखर: शिक्षा
ललित यादव: लोक स्‍वास्‍थ्‍य अभियंत्रण
जीतेंद्र राय: कला-संस्‍कृति व युवा
रामानंद यादव: खान एवं भूतत्‍व
सुधाकर सिंह: कृषि
सर्वजीत कुमार: पर्यटन
सुरेंद्र राम: श्रम संसाधन
शमीम अहमद: गन्‍ना उद्योग
शहनवाज: बापदा प्रबंधन
इसरायल मंसूरी: सूचना-प्रावैधिकी
कार्तिक सिंह: विधि मंत्री
समीर महासेठ: उद्योग

जनता दल यूनाइटेड:


विजय चौधरी: वित्‍त, वाणिज्‍य एवं संसदीय कार्य
बिजेंद्र यादव: ऊर्जा, योजना
अशोक चौधरी: भवन निर्माण
श्रवण कुमार: ग्रामीण विकास
संजय झा: जल संसाधन, सूचना व जनसंपर्क
मदन सहनी: समाज कल्‍याण
शीला कुमारी: परिवहन
लेशी सिंह: खाद्य व उपभोक्‍ता संरक्षण
जमा खान: अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण
जयंत राज: लघु जल संसाधन
सुनील कुमार: निबंधन, उत्‍पाद व मद्य निषेध

कांग्रेस:

मुरारी प्रसाद गौतम: पंचायती राज
अफाक आलम: पशु एवं मत्‍स्‍य संसाधन

हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा:

संतोष कुमार सुमन: अनुसूचित जाति व जनजाति कल्‍याण

निर्दलीय:
सुमित कुमार सिंह: विज्ञान एवं प्रावैधिकी

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *