20240507 132508

Loksabha Election 2024: भीषण गर्मी में भी मतदाता उत्साहित, चिराग पासवान ने भी डाला वोट

LOKSABHA ELECTION 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान शुरु हो गया है। तीसरे चरण के लिए वोटिंग बिहार, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, दादरा और नगर हवेली/दमन और दीव , जम्मू-कश्मीर में हो रही है। इस चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत भी दांव है। बिहार की पांच लोकसभा सीट- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया में वोटिंग हो रही है। सबुह 11 बजे तक बिहार में 25.11 प्रतिशत मतदान हुआ है।

वहीं लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी अपने मत का प्रयोग किया है। चिराग पासवान ने अपने पैतृक गांव में वोटिंग किया है। वहीं मतदान के बाद चिराग पासवान ने कहा कि, बिहार के 40 सीट पर एनडीए की जीत तय है। चिराग पासवान आम लोगों की तरह जाकर मतदान किए। पहले वो मतदान केंद्र पर पहुंचकर लाइन में लगे, जिसके बाद अपना नंबर आने पर उन्होंने मतदान किया।

दरअसल, लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज खगड़िया पहुंचे। जहां वह अपने पैतृक गांव अलौली प्रखंड के शहर बनी गांव के बेलारी मिडिल स्कूल के बूथ संख्या 8 पर गए और मतदान करने को लेकर अन्य मतदाताओं के साथ लाइन में खड़े होकर अपनी पाली का कुछ देर तक इंतजार किए। जिसके बाद वह मतदान किए। वोटिंग करने के बाद चिराग पासवान ने पत्रकारों से कहा कि जिस तरह से बिहार की जनता में उत्साह है, उसे लगता है कि बिहार की 40 सीट पर एनडीए प्रत्याशी की जीत तय है।
Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *