MADHEPURA: जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों ने शनिवार को बिहारीगंज के पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार यादव की गोली मारकर हत्या (Madhepura Crime) कर दी. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहारीगंज-मुरलीगंज स्टेट हाइवे 91 को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
मिली जानकारी के अनुसार बिहारीगंज थाना क्षेत्र के बभनगांमा चौक स्थित कृष्ण कुमार यादव अपने निजी गिट्टी बालू के दुकान पर दोपहर में बैठे हुए थे. इस दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने कृष्ण कुमार यादव को गोली मार दी. घटना की वजह की जानकारी अभी तक नहीं हुई है. वहीं, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बिहारीगंज-मुरलीगंज स्टेट हाइवे 91 को जाम कर तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने लोगों समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया.
जल्द बदमाशों की होगी गिरफ्तारी- पुलिस
पुलिस के अनुसार इस मामले में बदमाशों को चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. वहीं, इस इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि कृष्ण कुमार यादव की किसी से झगड़ा नहीं था. दिन दहाड़े हत्या पुलिसिंग पर सवाल खड़ा कर रहा है. वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि कृष्ण कुमार यादव अपने निजी गिट्टी बालू के दुकान पर बैठे थे. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. तत्काल स्थानीय पुलिस और उदाकिशुनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं. बहुत जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.