20230326 224018

Bihar Crime: मधेपुरा में शराबी पिता को पैसा नहीं देने पर बेटी की गोली मारकर की हत्या, परिजनों ने लगाया आरोप

MADHEPURA: जिले के सदर अनुमंडल में एक व्यक्ति ने नशा के लिए पैसा नहीं देने पर अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या (Madhepura Crime) कर दी. मामला सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के पतराहा टोला का है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात एक नकाब लगाए व्यक्ति ने शिवराम साह की 24 वर्षीय बेटी वंदना के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. वंदना के परिजनों ने हत्या का आरोप उसके पिता पर ही लगाया है. वहीं, पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.

वंदना की में होने वाली थी शादी

मृतिका के परिजनों का कहना है कि शिवराम साह नशा करता है. वह अपनी बेटी से नशा करने के लिए बराबर पैसा मांगता रहता था, जिसे लेकर परिवार में झगड़े भी होते रहते थे. वंदना उसकी सबसे बड़ी बेटी थी, वह दिल्ली में किसी निजी कंपनी में काम करती थी. परिवार का पूरा खर्च वही उठाती थी. इधर कुछ दिन पहले वो अपनी शादी के लिए गांव आई हुई थी. शादी की तैयारी में जुटी हुई थी. मई माह में उसकी शादी होने वाली थी.

जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार नशा के लिए पैसों को लेकर वंदना और उसके पिता के बीच विवाद हुआ था. झगड़ा के बाद शिवराम घर से चला गया था. रात करीब 10:30 बजे वह एक अन्य व्यक्ति के साथ घर आया. वह व्यक्ति मुंह पर गमछा लपेटे हुए था. वंदना से बात करते हुए उसके सिर में गोली मार दी और बाइक से फरार हो गया. गोली लगने के बाद परिजनों ने वंदना को मधेपुरा के जन नायक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद से वंदना के पिता फरार है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *