रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना की पुलिस ने रविवार की सुबह एक अपहरण के मामले में फरार अभियुक्त थाना क्षेत्र के बगड़ी टोला कदवा निवासी भूजंगी यादव के बेटे रविन्द्र कुमार यादव को गिरफ्तार कर थाना ले आए. जहां एक होमगार्ड की जवान द्वारा हथकड़ी लगे युवक को थाना परिसर के एक पेड़ में बांधे जाने की बात सामने आई है.
वहीं पेड़ से बांधे रविन्द्र को देख जब उसके बड़े भाई जितेंद्र यादव ने मोबाईल से वीडियो बनाने लगे तो थानाध्यक्ष ने उसकी पिटाई करने लगा. जिससे आक्रोशित अभियुक्तों के परिजन थाना गेट पर बैठ हंगामे पर उतारू हो गए. जहां बगड़ी टोला के हीं कुछ लोगों ने उसे समझा बुझाकर घर भेजा. उक्त मामले को लेकर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि- अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना लाने के बाद कुछ हीं देर के लिए हम अपने कक्ष गया. इसी बीच छेदी यादव नाम के एक पुलिस कर्मी ने गिरफ्तार युवक को कुर्सी पर हीं बैटा कर छोड़ उसके हाथ लगी हथकड़ी की रस्सी को एक पेड़ से बांध दिया था.
कक्ष के बाहर आते ही जब उस पर नज़र पड़ी तो थानाध्यक्ष आग बबूला हो गए और तुरंत हथकड़ी की रस्सी खोलवा कर दोषी कर्मी के उपर तेवर रूख कर, फटकार लगाते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही की रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को भेज दी गई. तुरंत पदाधिकारियों द्वारा उसे थाना से हटा कर लाइन किए जाने की बात कही जा रही हैं. वहीं मारपीट के आरोप को थानाध्यक्ष निराधार बता रहे हैं.
मामले को लेकर नवगछिया जिप नंदनी सरकार भी कदवा थाना पहुंच कर पूछताछ कर रही थी. उक्त बातों को लेकर गिरफ्तार युवक के भाई जितेंद्र यादव ने नवगछिया एसपी को एक लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.