- धसान गिरने से बाल बाल बची लोगों की जान, पांच नाव धसान में दबने के बाद बाहर निकाला.
- उमेश सिंह निषाद की डेढ़ लाख की जाल अब तक कोसी नदी में विलीन।
रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत के ठाकुरजी कचहरी में कोसी नदी की रौद्र रूप लगातार बढ़ती जा रही है. जहां संवेदक द्वारा एक ओर बचाव कार्य तो किया जा रहा है लेकिन, वहीं दूसरी तरफ कटाव के दायरे भी बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार की रात महेंद्र सिंह, सुभाष सिंह, उमेश सिंह व अरविंद सिंह घर के आगे करीब 100 फीट लंबाई व 15 फीट की चौड़ाई में एकाएक धसान होकर कोसी में गिर गई. जिससे ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल बन गया है. नदी किनारे बसे लोग रतजगा कर अपनी जिंदगी काट रहे हैं.
कटाव निरोधी कार्य के लिए पहले से प्राप्त करीब पांच हजार बोरी में मिट्टी भराई कर नदी किनारे कटाव स्थाल पर गिराने का काम लगभग पूरा होने वाला था. जहां दिन रात बचाव कार्य जारी है. वहीं बचाव कार्य के लिए देर शाम करीब छः हजार बोरी अलग से आवंटन किया गया है. वहीं देर शाम उमेश सिंह ने बताया कि- रात करीब 8:30 बजे ठाकुर जी कचहरी टोला में करीब दो कट्टा की दायरे में एकाएक धसान हो गया. नदी किनारे लगी पांच छोटी डेंगी नाव में से दो कोसी नदी में लापता हो गए हैं.
वहीं मिट्टी में दबे तीन नावों के ऊपर से मिट्टी हटा नाविक की पहचान की जा रही थी. बाद में पता चला की सभी नाव मिल चूका है, लेकिन उमेश सिंह निषाद की नदी किनारे रखी व नाव पर लदी करीब डेढ़ लाख की जाल कोसी नदी में लापता हो गई है। जिसकी खोजबीन जारी है.