- सीओ व जेईई ने लिया कटाव स्थल का जायजा, बोले कटाव निरोधी कार्य में लाएं तेजी
रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत के ठाकुरजी कचहरी टोला में, कोसी नदी से भीषण कटाव जारी है. कटाव इतनी तेजी से हो रहा है कि शनिवार को भी कई लोग अपना घर खाली कर दुसरे जगह शिफ्ट हो रहे थे. नदी किनारे बसे लोग बांस बिट्टा व पेड़ की काट कर हटाने में लगे हुए थे. कोसी नदी से हो रहे कटाव के मुहाने पर करीब 20 घर आ गए हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि- कामो सिंह, प्रकाश सिंह, नकुल सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, प्रसादी सिंह, संजय सिंह, पप्पू सिंह, राम प्रवेश सिंह, अंगद सिंह, रामशरण सिंह, देवो सिंह, सुभाष सिंह, किरण सिंह, वकिल सिंह, अमित सिंह, लालू सिंह, मुरली सिंह, मोहन सिंह, नागेश्वर सिंह, जद्दू सिंह, महेंद्र सिंह, देवन सिंह व उमेश सिंह के घर कोसी नदी के जद में हैं. तेजी से बचाव कार्य नहीं हुआ तो, कभी भी दर्जनों लोगों के घर कोसी नदी के आगोश में समा जायेंगे.
वहीं शनिवार को नवगछिया सीओ विश्वास आनंद व जेईई रविन्द्र कुमार, राजीव कुमार चौरसिया ने कटाव स्थल का जायजा लिया है. जहां चल रहे कटाव निरोधी कार्य में तेजी लाने की बात कही गई है. शुक्रवार देर शाम तक करीब 12 जाल में मिट्टी भरी बोरी नदी किनारे गिरा कर बचाव कार्य किया गया था. रातभर कटाव निरोधी कार्य को लेकर जेनरेटर की भी व्यवस्था की गई थी.