- कोसी नदी में जल स्तर बढ़ने से हो रही भीषण कटाव, संवेदक काम छोड़ फरार,कोई नेता जनप्रतिनिधियों नहीं ले रहे सूद.
- सम्मान समारोह में विधायक ने भी किया था वादा- जो कटना था कट गया, अब नहीं कटने दिया जायेगा ठाकुर जी कचहरी टोला.
रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: कोसी नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण कदवा दियारा पंचायत के ठाकुरजी कचहरी टोला में भीषण कटाव होने लगी है. कटाव को देख नदी किनारे बसे सैकड़ों ग्रामीणों दहशत में हैं. कटाव निरोधी कार्य करा रहे संवेदक करीब दस दिनों से काम छोड़ फरार है. जिसकी अभी तक कोई जनप्रतिनिधियों व संबंधित विभाग सूद नहीं ले पा रहे हैं. ग्रामीणों पुलिस सिंह, जितेंद्र ठाकुर व वकिल सिंह के साथ अन्य लोगों ने बताया कि- कटाव इतनी तेज हो चूकी है कि जल्द बचाव कार्य नहीं हुआ तो कभी भी दर्जनों घर कोसी नदी में समा जायेंगे।
कटाव निरोधी कार्य करा रहे संवेदक राजेश कुमार प्लास्टिक की पांच हजार बोरी में मिट्टी भरवा कर दस दिनों से काम बंद करा फरार है. समय रहते किसी नेता, जनप्रतिनिधियों व विभाग को इस ओर ध्यान नहीं है. यहां कटाव में भाडी़ क्षति होने का इंतजार करते रहते हैं. पानी ज्यादा फ्लड हो जाने पर ऊपर से बचाव कार्य कर एक ओर जहां सरकारी पैसे का बंदरबांट हो जाता है तो, वहीं नेता फोटो भी खींचवा कर बचाव कार्य में अव्वल हो जाते हैं. साथ हीं ग्रामीणों ने यह भी बताया कि- विधानसभा चुनाव जीत कर आए गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने भी यहां के एक सम्मान समारोह में ग्रामीणों की मांग पर संबोधन कर वहां के लोगों से वादा करते हुए बोले थे कि- जितना कटना था, कट गया, अब ठाकुर जी कचहरी टोला को कटने नहीं दिया जाएगा.
आज की स्थिति जब भयावह होने लगी है तो, अभी तक यहां कोई भी जनसेवक लोगों की सूद नहीं ले रहे हैं.वहीं बचाव निरोधी कार्य को लेकर नवगछिया अनुमंडलाधिकारी से दूरभाष पर लगातार बात करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन, फोन रिसीव नहीं करने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पा रही है.