E0A4A2E0A58BE0A4B2E0A4ACE0A49CE0A58DE0A49CE0A4BEE0A4A5E0A4BEE0A4A8E0A4BE28129

ढोलबज्जा: साड़ी चोरी करने के आरोप में पुलिस ने कहलगांव की तीन महिलाओं को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: ढोलबज्जा बाजार में शुक्रवार को कहलगांव से आई महिलाओं की झुंड ने बाजार के एक कपड़ा दुकानदार के यहां कपड़े की चोरी कर ली. जहां से दुकानदारों ने तीन महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ कर ढोलबज्जा पुलिस को सौंप दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि- महिला के साथ दो अन्य कुमारी लड़की (किशोरी) के साथ एक अन्य महिला भी साथ में थी. जिसने चोरी की घटना को अंजाम देकर पहले फरार हो गई थी. जिसके बारे में दुकानदारों ने पुलिस को सही साक्ष्य नहीं बता पा रहे हैं. ढोलबज्जा पुलिस के गिरफ्त में आई तीनों महिलाओं से थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने गहन पूछताछ कर रहा है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि- गिरफ्त में ली गई तीनों महिलाएं कहलागांव के शिवनारायणपुर अंतर्गत मथुरापुर निवासी शुक्कर रविदास की पत्नी निर्मला देवी, सुनिल रविदास की पत्नी सकिला देवी व किशन हरिजन की पत्नी पुतूल देवी बताई जा रही है. लेकिन स्थानीय लोगों के साथ कपड़े दुकान व्वयसायी के साथ स्थानीय लोग पुलिस को गुमराह भी कर रहे हैं. गिरफ्तार महिलाओं ने पुलिस को बता रहे हैं कि वह अपनी गूंगी बेटी की इलाज को लेकर उसकी दवाई के लिए ढोलबज्जा के एक बैद्य के यहां आए थे‌. लेकिन वह किस बैद्य के यहां आए थे इसकी जानकारी आरोपित तीनों महिलाओं व स्थानीय लोग पुलिस से छिपा रहे हैं. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि- गिरफ्तार की गई तीनों महिलाओं से पूछताछ की जा रही है. साक्ष्य मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *