- चेक बाउंस के आरोप फरार चल रहे छोटू स्वर्णकार.
- कोर्ट के वारंट की इंतजार कर रहे ढोलबज्जा पुलिस.
रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: विभिन्न मामले में फरार चल रहे थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोलबज्जा बाजार के विलाश स्वर्णकार के बेटे छोटू स्वर्णकार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन की चक्कर काट रहे हैं पूर्णियां जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनदीप भेलवा गांव निवासी नीरज कुमार सिंह. नीरज कुमार ने अपने थाना में आरोप लगाते हुए कहा था कि छोटू स्वर्णकार ने हमसे दो लाख रुपए उधार लिया था. जिसकी मांग करने पर उसने एक यूको बैंक का चेक काट कर दिया. जो अपने सोनदीप के एक एसबीआई बैंक लेकर गए और वहां उस चैक को जमा किए तो उसके खाते में पैसा नहीं होने से चेक बाउंस हो गई.
जब कुछ गणमान्य लोगों के साथ पुनः उसके घर पहुंचे तो घर में हीं पैसा होने की बात कह टिलमटोल कर दिया अब तक छोटू ने कर अदा नहीं किए. छोटू पर अन्य थाने में विभिन्न मामले दर्ज हैं. वह लूटेरे गिरोह का एक सदस्य हैं आपराधिक प्रवृत्ति के होने के नाते कुछ नहीं बोल पाते। वह दुसरे के माध्यम से तरह तरह के धमकी दे रहे हैं.
छोटू ने अलग से भी एक अष्टधातु मोर्ती चोरी के मामले में नीरज के रिश्तेदार से पांच लाख रुपए कर्ज लिए है, वह भी सेट को नहीं लौटा पा रह. जिसकी की बार वहां के पूर्व मुखिया, वर्तमान मुखिया व नवगछिया जिला पार्षद के साथ पंचायती भी हो चुका है।उक्त मामले के बारे में ढोलबज्जा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार से पुछने पर बताया कि आरोपित के खिलाफ अब तक कोई वारंट पेपर प्राप्त नहीं हुआ है. वारंट प्राप्त होते हीं उसे गिरफ्तार कर पूर्णियां के न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा।