रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: इन दिनों थोड़ी सी बरसात के बाद ढोलबज्जा के स्कूली व आंगनबाड़ी केंद्रों के नौनिहालों की जिंदगी वहां के गंदे नाले की पानी में तैरने लगती है. ऐसा ही दृश्य शुक्रवार को मवि ढोलबज्जा के गेट पर देखने को मिला. जहां बाजार के गंदे नाली की पानी में वहां के स्कूली बच्चों की जिंदगी तैरते देखा गया. ज्ञात हो कि ढोलबज्जा में किसी नेता व जनप्रतिनिधियों की कमी नहीं है. फिर भी वहां के बच्चे मवि व विद्यालय परिसर में चल रहे दो आंगनवाड़ी केंद्र संख्या- 4 व 5 के बच्चे इस गंदे नाली की पानी से गुजर कर हर रोज स्कूली जीवन सफर कर रहे हैं.
आधा अधुरा बनी नाली के गंदे पानी डोमासी से लेकर थाना गेट तक सड़क पर जमा हो जाते हैं. बीच में हीं मवि ढोलबज्जा हैं. विद्यालय परिसर में हीं दो-दो आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है वहीं विद्यालय के सामने सड़क के पूर्व यूको बैंक की शाखा है. जहां सड़क पर गंदे पानी में हीं लोगों को खड़े रह कर गुजरना पड़ता है. गंदे पानी से लगातार गुजर रहे स्कूली बच्चे फंगल इंफेक्शन का शिकार हो रहे हैं. वहीं स्कूल गेट के सामने यूको बैंक ढोलबज्जा की शाखा के बगलमें दो अन्य निजी स्कूल भी संस्थान हैं. जहां हर रोज सैकड़ों लोग इस गंदे नाली की पानी में रेंग अपने रोजमर्रा की जरूरतों तक पहुंचते हैं.
फिर भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नेता को इसकी फ़िक्र नहीं है. कुछ समाजसेवी संगठन इस समस्या की समाधान को लेकर प्रयास भी कर रहे हैं. वहीं शनिवार को स्कूली बच्चों के साथ स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों, नेता व पदाधिकारियों की इस ओर ध्यानाकृष्ट करने के लिए गंदे पानी में चल कर विरोध प्रदर्शन किया है। विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे पंचायत के मुखिया संच्चिदानंद यादव उर्फ सच्चो ने समस्या निदान के लिए नवगछिया अंचलाधिकारी व बीडीओ से बात कर जल्द समस्या से निजात दिलाने की बात की है. जिस पर बीडीओ ने संबंधित विभाग से सड़क की जमीन मापी करा इस समस्या से निदान करने की बात कहा है.