- रंजन के मौत से परिजन गहरे सदमे में.
- बहन अन्नू की शादी को लेकर बन रहे अधूरे पंडाल देख हर किसी की आंखें हो रही थी नम.
- मुखिया व जिप ने परिजनों को दी सांत्वना.
रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/-ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के आश्रम टोला निवासी अच्छेलाल यादव के पुत्र रंजन कुमार (24) की मौत सड़क हादसे में होने से परिजन गहरे सदमे में हैं. सोमवार की सुबह रंजन का शव पहुंचने से पहले अंतिम दर्शन को ले उनके घरों पर लोगों की काफी भीड़ जमा थी. रंजन की मां और पिता बार-बार बेसूध हो जा रहे थे. पंचायत के मुखिया पंकज कुमार जायसवाल व नवगछिया जिप नंदनी सरकार, समाजसेवी श्रवण राय, अच्छेलाल रजक, श्रवण महतो, पूर्व सरपंच बिरेंद्र मंडल के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने मृतक के घर पहुंच परिजनों को सांत्वना दी.
बहन अन्नू की शादी को लेकर बन रहे अधूरे पंडाल को देख हर किसी की आंखें हो रही थी नम
मृतक रंजन कुमार की बहन अन्नू कुमारी की शादी आगामी 22 जून को चौसा के फुलकिया भसट्ठा निवासी सुभाष यादव के पुत्र राहुल कुमार से होने वाली थी. जिसकी तैयारियां चल रही थी. रंजन मोटरसाइकिल से गांव के हीं ब्रजेश कुमार के साथ शादी की कार्ड वितरण कर नवगछिया के श्रीपुर होते हुए घर लौट रहे थे. जहां श्रीपुर के पास फोरलेन सड़क पर एक अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से वह हादसे का शिकार हो गया. गंभीर रूप से घायल ब्रजेश मायागंज अस्पताल में इलाजरत है. जो अभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. उधर घटना सूचना से घर पर चल रही शादी की तैयारी मातम में बदल गई. जहां बहन की डोली के लिए तैयारियां हो रही थी. वहां भाई की अर्थी उठते देख इस सदमे ने हर किसी के दिलों को झकझोर दे रहा था.
भाई ने दी भाई को मुखाग्नि: मृतक रंजन दो भाई में छोटा अविवाहित था. उसकी दो बहनों में एक की शादी पहले हो चूकी है. सोमवार को मृतक के बड़े भाई रंजीत यादव ने अश्रुपूर्ण आंखों से गंगा घाट पर दी छोटे भाई को मुखाग्नि दी है.