रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर नशीले पदार्थ के दुरूपयोग एवं अवैध व्यापार के विरुद्ध रविवार को ढोलबज्जा व कदवा थाने की पुलिस ने स्कूली बच्चों के साथ जागरूकता रैलियां निकाली गई. रैली में शामिल संत पीटर इंग्लिश स्कूल के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने हाथ में स्लोगन की तख्तियां लिए “नशे को दूर भगाना है, खुशहाली को घर लाना है. नशे को जो अपनाएगा, पूरे जीवन पछताएगा.
तंबाकू का अंजाम, मौत का पैगाम व जो होगा नशे का आदी, उनके जीवन की होगी बर्बादी जैसे नारे लगाते हुए ढोलबज्जा बाजार, बस स्टैंड, पंचायत भवन के रास्ते थाना परिसर पहुंचे. रैली का नेतृत्व कर रहे ढोलबज्जा व कदवा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार व मुकेश कुमार सिंह के साथ एएसआई संजय कुमार, विश्वनाथ यादव, स्कूल के निदेशक ब्रजेश कुमार व ग्रामीण पुलिस चैतू पासवान के साथ अन्य पुलिस कर्मियों भी शामिल थे।