20240530 190627

India Vs Pakistan T20 World 2024: भारत-पाकिस्तान मैच पर आतंकी हमले की धमकी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों में जुटा अमेरिका

DESK: आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को लेकर क्रेज दिनोंदिन बढ़ रहा है. दोनों देश अमेरिका में पहली बार कोई क्रिकेट मैच खेलेंगे और हर बार की तरह यह मुकाबला इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला होगा. लेकिन अब इस पर आतंकियों की बुरी नजर भी पड़ने लगी है. आतंकी संगठन ISIS-K ने इस मैच में हमले की धमकी दी है, जिसके बाद अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां पुख्ता इंतजामों में जुट गई हैं.

अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन आईएसआईएस- खुरासन (ISIS-K) ने यहां मैच में हमले की धमकी दी है. इस आतंकी संगठन ने एक वीडियो जारी कर स्वतंत्र हमलावरों से इस काम को अंजाम देने को कहा है. इस धमकी भरे वीडियो में ‘लोन वुल्फ अटैक’ की बात कही गई है. लोन वुल्फ अटैक उस हमले को कहते हैं, जिसमें कोई आतंकवादी बिना किसी बाहरी सपॉर्ट के किसी हमले को अकेले ही अंजाम देता है.

यह मैच न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी में खेला जाएगा, जहां के पुलिस कमिश्नर पैट्रिक रायडर ने इस धमकी की पुष्टि की है और साथ ही यह भरोसा दिलाया कि खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. रायडर ने बताया कि इस तरह के हमले की धमकियां अप्रैल से ही मिल रही थीं लेकिन तब यह साफ नहीं था कि आखिर वे कहां हमले की बात कर रहे हैं. लेकिन अब यह बहुत साफ हो चुका है कि वे भारत-पाकिस्तान मैच पर ही हमले की बात कर रहे हैं.

ISIS-K का यह वीडियो अब ग्लोबल हो चुका है. यह आतंकी संगठन ‘लोन वोल्फ’ को यह काम करने का निर्दष दे रहा है. रायडर ने कहा, ‘जब आपके पास ऐसा खेल हो, जिसे देखने के लिए जितना संभव हो उतनी भीड़ आ सकती है, तो सब कुछ विश्वसनीय है.’ इस वीडियो में क्रिकेट स्टेडियम के ऊपर कुछ ड्रोन भी उड़ते दिखाए गए हैं, जिस पर 9/6/2024 की तारीख लिखी हुई है.

बता दें भारत और पाकिस्तान 9 जून गुरुवार को ही यहां नसाऊ काउंटी स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप का यह मैच खेलेंगे. इस बीच न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होकुल ने न्यूयॉर्क राज्य पुलिस को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिए हैं.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *