20240608 150756 1

T20 World Cup: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से खौफ में होगी PAK टीम! महज 1 ओवर में पलट देगा मैच

T20 World Cup 2024: पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस 9 जून का इंतजार कर रहे हैं, जब भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया के एक खिलाड़ी से पाकिस्तान की टीम अभी से ही खौफ में होगी. बता दें कि टीम इंडिया का ये क्रिकेटर महज 1 ओवर में पूरा मैच पलट देता है. 9 जून को जब पाकिस्तान की टीम न्यूयॉर्क के मैदान पर भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के बड़े मैच में उतरेगी तो ये खिलाड़ी उसके लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होगा.

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से दहशत में होगी PAK टीम!
भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर शिवम दुबे पाकिस्तान के लिए काल साबित होंगे. शिवम दुबे ऑलराउंडर और फिनिशर दोनों का ही रोल बहुत बेहतर निभा सकते हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे महज 1 ओवर में पूरा मैच पलटने का दम रखते हैं. शिवम दुबे इतने खतरनाक बल्लेबाज हैं कि वह एक ओवर में 25 से 30 रन बनाने का दम रखते हैं. शिवम दुबे ने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई मैचों में मुश्किल से निकालते हुए जीत दिलाई है.

हार्ड हिटिंग की काबिलियत
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे में हार्ड हिटिंग की बेहतरीन क्षमता है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शिवम दुबे टीम इडिया के लिए अहम खिलाड़ी साबित होंगे. 30 साल के ऑलराउंडर शिवम दुबे जिस तरह से छक्के लगाते हैं, उससे उनमें युवराज सिंह की झलक देखने को मिलती है. शिवम दुबे बाएं हाथ से बल्लेबाजी जबकि दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं. बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले शिवम दुबे बड़े-बड़े छक्के जड़ सकते हैं.

कब होगा भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में रविवार यानी 9 जून को भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम पर भारत का पलड़ा भारी रहा है. टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल 7 मैच खेले गए हैं. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 7 में से 6 मैच जीते हैं. पाकिस्तान ने एक मैच में बाजी मारी है. इस बार रोहित की सेना का मकसद टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सातवीं जीत दर्ज करना होगा. आखिरी बार साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया था.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *