20230103 230939

भारत ने श्रीलंका को 2 रन से हराया, डेब्यू मैच में शिवम मावी ने 4 विकेट लिए

CRICKET NEWS: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने दो रन से जीत लिया है। हार्दिक पांड्या की अगुआई में टीम इंडिया ने विजयी आगाज किया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 160 रन बना पाई और मैच दो रन से हार गई। इसके साथ ही तीन मैच की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो चुकी है।

भारत ने श्रीलंका को दो रन से हराया:
भारत ने पहले मैच में श्रीलंका को दो रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 160 रन ही बना पाई और दो रन से मैच हार गई। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने साल 2023 में विजयी आगाज किया है और उम्मीद की जाएगी कि भारत इस साल ऐसा ही प्रदर्शन करे।

गेंदबाज ने किया बेहतरीन प्रदर्शन: वही इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. जहां डेब्यू मैच खेल रहे शिवम मावी ने 4 विकेट चटकाए। जबकि उमरान मलिक और हर्षल पटेल को 2-2 सफलताएं मिलीं। इससे पहले भारत की ओर से दीपक हुड्डा (41* रन) और अक्षर पटेल (31* रन) ने छठे विकेट के लिए नाबाद 68 रनों की पार्टनरशिप की। दोनों ने 35 गेंद का सामना किया। इन दोनों के अलावा ओपनर ईशान किशन (37 रन) और कप्तान हार्दिक पंड्या (29 रन) ने भी उपयोगी पारियां खेली। शुभमन गिल ( 7 ), सूर्यकुमार यादव (7) और संजू सैमसन ( 5 ) फ्लॉप रहे। श्रीलंका के महेश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा और दिलशान मदुशंका को एक-एक विकेट मिला।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *