Airtel Plans Price Hike: जियो के बाद अब एयरटेल ने अपने मोबाइल टैरिफ के दामों में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है. बढ़े हुए दाम अगले महीने 3 जुलाई से लागू होंगे. एयरटेल के इस फैसले के बाद से यूजर्स को काफी परेशानी होने वाली है, क्योंकि देश की दोनों लिडिंग टेलीकॉम कंपनियों ने एक के बाद एक अपने प्लान्स के दाम बढ़ा दिए एयरटेल ने अपने अनलिमिटेड वॉयस प्लान की कीमतें भी बढ़ा दी हैं. इसके अलावा डेली डाटा प्लान और डाटा ऐड ऑन प्लान के दामें में भी बढ़ोतरी की गई है.
एयरटेल ने इन प्लान्स की बढ़ाई कीमत
एयरटेल के ऐलान के बाद से अनलिमिटेड वॉयस प्लान में 179 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अब 199 रुपये में मिलेगा. वहीं 455 रुपये वाला प्लान 599 रुपये में और 1,799 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अब 1,999 रुपये में यूजर्स को मिलेगा. आइए हम आपको एयरटेल के कुछ प्लान्स की पुरानी और नई कीमत की लिस्ट दिखाते हैं.
पहले अब
265 रुपये 299 रुपये
299 रुपये 349 रुपये
359 रुपये 409 रुपये
399 रुपये 449 रुपये
479 रुपये 579 रुपये
549 रुपये 649 रुपये
719 रुपये 859 रुपये
839 रुपये 979 रुपये
2,999 रुपये 3,599 रुपये
वहीं डाटा ऐड ऑन प्लान में भी दाम को बढ़ाया गया है. 19 रुपये से शुरु होने वाला प्लान अब यूजर्स को 22 रुपये में मिलेगा, जिसमें एक दिन के लिए 1GB डाटा मिलता है. वहीं 29 रुपये वाला प्लान यूजर्स को अब 33 रुपये में मिलेगा और 65 रुपये वाले प्लान अब 77 रुपये में मिलेगा.
एयरटेल ने इस वजह से की बढ़ोतरी
रिलायंस जियो की तरह ऐयरटेल ने भी टैरिफ की कीमतों में वृद्धि का ऐलान किया है. ऐयरटेल के मुताबिक उसके इस फैसले को लेने के पीछे की वजह प्रति यूजर औसत राजस्व (ARPU) को बढ़ाना है. ऐयरटेल ने बताया है कि भारत में टेलीकॉम कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से बेहतर बिजनेस मॉडल को बरकरार रखने के लिए प्रति यूजर मोबाइल औसत राजस्व (ARPU) 300 रुपये से ज्यादा होना चाहिए इसी के चलते ये फैसला लिया गया है.