20240524 191250

Bihar: पटना में युवक की हत्या आपसी विवाद में बदमाशों ने चाकू से किया हमला, घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार

BIHAR: पटना सिटी के दीदारगंज थाना के कोठिया गांव में आपसी जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर चाकू से वार कर दिया। इसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पटना के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दीदारगंज थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में कोठिया के एक युवक को नामजद किया गया है।

इलाज के दौरान हुई युवक की मौत

घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ निखिल कुमार ने बताया कि कोठिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक को चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार दो सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दीदारगंज थाना के कोठिया गांव में आपसी जमीनी विवाद को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष के रवि कुमार सहित उनके सहयोगियों ने दूसरे पक्ष के नीरज उर्फ रोशन यादव (27 वर्ष) को चाकू से गोद डाला।

बताया जा रहा है कि रवि कुमार और उनके अन्य साथियों ने रोशन कुमार के पेट में लगातार चाकू से हमला किया। घटना को अंजाम देने के बाद वह सभी वहां से फरार हो गए। घायल अवस्था में रोशन यादव को एक निजी नर्सिंग में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *