20240528 133417

Bihar: रील्स का ये कैसा शौक! ग्रेजुएशन की कॉपी जांच के दौरान वीडियो बनाकर बुरी फंसीं मैडम, थाना पहुंचा मामला

Bihar Teacher Video Viral: सोशल मीडिया पर छा जाने का शौक इन दिनों ऐसा हुआ है कि कुछ लोग ड्यूटी के दौरान भी वीडियो बनाने लगते हैं. ऐसे मामलों में कई बार संबंधित विभागों की ओर से कार्रवाई भी हो चुकी है. एक बार फिर ताजा मामला राजधानी पटना से आया है. कॉपी चेक करते हुए एक शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शिक्षिका का नाम खुशी कुमारी बताया जा रहा है.

बताया जाता है कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (PPU) में बीए पार्ट-2 के मूल्यांकन के दौरान शिक्षिका खुशी कुमारी ने वीडियो बनवाया था. इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर गाना लगाकर पोस्ट कर दिया था. वीडियो वायरल होने के बाद अब उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है. इतना ही नहीं बल्कि पटना के पत्रकार नगर थाने में उनके ऊपर लिखित आवेदन भी दिया गया है.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया है एक्शन

दरअसल, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ कॉमर्स और आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज के पार्ट-2 की परीक्षा का मूल्यांकन किया जा रहा है. इसमें शिक्षिका खुशी कुमारी को भी मूल्यांकन कार्य में लगाया गया था. इसी दौरान उन्होंने वीडियो बनाया जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक्शन लिया है. यह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि एबीपी न्यूज़ नहीं करता है.

अभी एफआईआर दर्ज नहीं: थाना प्रभारी

इस संबंध में पत्रकार नगर थाना प्रभारी ने बताया कि 23 या 24 मई को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से खुशी कुमारी के खिलाफ रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डालने का आवेदन प्राप्त हुआ है, लेकिन अभी तक इस पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. जांच के लिए दिया गया है क्योंकि यह कोई आपराधिक मामला नहीं है. उन्होंने वीडियो बनाकर अपने मोबाइल से अपलोड किया है. यह शिक्षिका की लापरवाही है. इसकी जांच की जा रही है.

उधर इस तरह का मामला सामने आने के बाद पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने मूल्यांकन के दौरान किसी भी शिक्षक या शिक्षिका को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. मूल्यांकन के दौरान मोबाइल के उपयोग करने पर भी रोक लगा दी गई है. लापरवाही की गई तो कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *