BIHAR: चुनाव आयोग ने खगड़िया लोकसभा के बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में 2 बूथों पर पुनर्मतदान का फैसला लिया है। 10 मई को बूथ संख्या 182 और 183 पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। यहां वोटिंग के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। दबंगों ने ईवीएम तोड़ डाला था। जिसके बाद एफआईआर दर्ज किया गया था।
खगड़िया में 7 मई को वोटिंग हुई थी। कुल 58.20% मतदान हुआ था। यहां मुख्य मुकाबला लोजपा(रा.) के राजेश वर्मा और महागठबंधन के संजय कुमार के बीच है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की बैठक
इधर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने चौथे चरण के मतदान को लेकर बिहार के सभी जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। जिसमें सभी जिला के पुलिस कप्तान भी मौजूद रहें। वोटिंग पर्सेंटेंज बढ़ाने और मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधाओं की समीक्षा की गई। सुरक्षा व्यवस्था भी अहम मुद्दा रहा।
सातवें चरण अब तक 25 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
वहीं, 7वें और अंतिम चरण के तहत नामांकन प्रक्रिया जारी है। अब तक 25 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा है। नालंदा से 2, पटना साहिब से 3, पाटलिपुत्र से 1, आरा से अब तक 3, बक्सर से 4, काराकाट से 3 और जहानाबाद सीट से सबसे ज्यादा 9 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। वहीं, अगियाव विधानसभा उपचुनाव के लिए माले से शिव प्रकाश रंजन ने नामांकन दाखिल किया है।