PATNA: बिहार में शराबबंदी ( Liquor Ban) पर लगाम लगाना पुलिस के लिए जा’नलेवा साबित होता जा रहा है. ताजा मामला बिहार के गया जिले से सामने आ रहा है. जहां शराब पकड़ने गई पुलिस पर तस्करों ने ह’मला कर दिया. हालांकि इस हमले में किसी पुलिसकर्मी के चोटिल होने की सूचना नहीं मिली है. लेकिन ग्रामीणों और महिलाओं द्वारा इस तरह से रोड़ेबाजी करने पर पुलिस को अपनी जान बचाकर वहां से भागना पड़ा.
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले में डोभी थाना अंतर्गत शिवरतीपुर गांव में शराब की तस्करी हो रही है. ऐसे में छापेमारी करने पहुंची पुलिस को देख लोग उग्र हो गए और ह’मला कर दिया. लोगों ने पुलिस की टीम को खदेड़ दिया और जमकर रोडेबाड़ी की. वहीं, गांव के कुछ लोगों का कहना है कि छापेमारी करने पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति से पूछताछ के दौरान उसकी पिटाई कर दी, जिससे लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी.
लोगों का कहना था कि यह व्यक्ति शराब बनाता भी नहीं है, लेकिन पुलिस की टीम ने मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया है. वही, डोभी थानाध्यक्ष का कहना है कि हमारी टीम शिवरतीपुर गांव में शराब तस्करी को लेकर छापेमारी करने को गई थी. तभी अचानक कुछ आक्रोशित ग्रामीणों ने टीम पर ह’मला कर दिया. इस पूरे घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो के आधार पर लोगों को चिह्नित कर शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी.