20230121 155816

Vande Bharat Express: ‘एक जोरदार आवाज आई और टूट गए शीशे’, बंगाल से चलने वाली वंदे भारत पर फिर पथराव

Vande Bharat Express New Jalpaiguri Howrah: वंदे भारत एक्सप्रेस पर शुक्रवार की देर रात एक बार फिर पथराव कर दी गई है. डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस कटिहार डिवीजन (Katihar Division) के दालखोला स्टेशन (Dalkhola Station) से जब गुजर रही थी तो अचानक से यात्रियों को एक जोरदार आवाज सुनने को मिली. इसके बाद कोट संख्या सी-6 के यात्रियों ने देखा कि एक खिड़की में दरार आ गई है. कोट में बैठे और सोये यात्री सहम उठे.

आरपीएफ अधिकारी ने मामले की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. शुक्रवार देर रात हावड़ा स्टेशन पहुंचे वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों ने बताया कि दालखोला के नजदीक एक जोरदार आवाज सुनने को मिली जिससे सभी अचंभित हो गए. उन्होंने ट्रेन में मौजूद आरपीएफ की टीम को इसके बारे में सूचना दी. एक यात्री ने बताया कि लगभग चार बजे के आसपास एक जोरदार आवाज आई और सामने कांच में दरारें पड़ गईं. घटना की जानकारी कार्यरत अधिकारियों को दी गई. इस घटना से हम लोग सहम गए.

बताया जाता है कि बलरामपुर थाना क्षेत्र के तेलता और दालखोला स्टेशन के बीच में असामिजक तत्वों ने ये काम किया है. आरपीएफ की टीम और अधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए हैं. सख्स कार्रवाई की बात कही गई .

पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना

वंदे भारत पर पथराव की यह घटना पहली नहीं है. इससे पहले दो जनवरी को पहली बार पश्चिम बंगाल के मालदा में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया था. इसके एक दिन बाद तीन जनवरी को दार्जिलिंग से वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया. देश की सातवीं और पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत ट्रेन पिछले साल 30 दिसंबर से शुरू की गई थी. हालांकि, तब से अब तक इस पर पथराव की तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *