20221108 081830

Bihar: बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार मामा-भांजा को कुचला, घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत

रिपोर्ट – प्रणय राज , नालंदा

NALANDA: दीपनगर थाना क्षेत्र के राणा बिगहा गांव के पास सोमवार की देर शाम ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार माता-भांजा की मौत हो गई। जबकि, एक सवार जख्मी हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को सदर अस्पताल लाई। जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया।मृतकों में नवादा जिला के हिसुआ थाना क्षेत्र के धुरिहर गांव निवासी पप्पू पांडेय का 20 वर्षीय पुत्र परशुराम पांडेय और उसका भांजा दीपनगर के मघड़ा गांव निवासी मुरारी पांडेय का 16 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार शामिल है।

जख्मी गोपाल पांडेय के 22 वर्षीय पुत्र दिनेश उर्फ कारू पांडेय इलाजरत है। परिवार ने बताया कि तीनों बाइक पर सवार होकर कोसुक घाट पर पूजा अर्चना कराने जा रहे थे। उसी दौरान हादसा हुआ। थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि बाइक सवार दो लोगो की मौत हो गई। जबकि, एक सवार जख्मी हो गया। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *