NALANDA: बिहार (Bihar) के नालंदा जिले एक दर्दनाक खबर सामने आई है.जहाँ रफ्तार का कहर देखने को मिला है.दरअसल तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया है.जिससे मौके पर ही पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गयी है.घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है.जबकि मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुँचकर बोलेरो को तोड़फोड़ करते हुए सड़क को जाम कर दिया है.
पूरा मामला नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के डिहरा गांव के समीप अनियंत्रित बोलेरो ने स्कूटी में टक्कर मार दिया जिससे स्कूटी पर सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि एक लोग जख्मी हो गए । घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचकर बोलेरो में तोड़फोड़ करते हुए सड़क जाम कर दिया । घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी व कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं ।
मृतक की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव निवासी देवनंदन प्रसाद और कृष्ण मुरारी प्रसाद है । परिजनों ने बताया कि देवनंदन प्रसाद की पुत्री के यहां शादी समारोह चल रहा था । जिसमें शामिल होने के लिए पिता पुत्र डिहरा गांव आये थे । हादसे के बाद बोलेरो सड़क से नीचे गड्ढे में चला गया । घटना के आक्रोशित वाहन में तोड़फोड़ करते हुए आग लगाने का प्रयास कर रहे थे ।
इसी बीच थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए । कड़ी मशक्कत के बाद चालक को ग्रामीणों की चंगुल से छुड़ा कर थाना ले गए । इस दौरान थानाध्यक्ष और पुलिस के बीच हाथापाई और कहा सुनी हुई । घटना की जानकारी मिलते ही विधि व्यवस्था डीएसपी सुशील कुमार अन्य थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया । ग्रामीण थानाध्यक्ष पर बोलेरो सवार दो लोगों को भागने का आरोप लगा रहे हैं।
डीएसपी विधि व्यवस्था सुशील कुमार ने बताया कि बोलेरो की टक्कर में स्कूटी सवार पिता-पुत्र की मौत हुई है हादसे के बाद बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है । वाहन को जप्त कर शव को पोस्टमार्डम के लिए सदर अस्पताल भेजी जा रही है ।