BIHAR: बिहार के बेगूसराय में शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से दो छात्रा की मौत (Begusarai News) हो गई. वहीं, कई छात्र-छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना जिले के बखरी थाना क्षेत्र के बगरस की है. बताया जाता है कि बगरस स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में हर साल की भांति इस वर्ष भी मां सरस्वती की पूजा धूम धाम से मनाई गई. पूजन के बाद प्रतिमा को एक ट्रैक्टर से विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था. पूरे गांव का भ्रमण कर नदी के किनारे ले जाया गया, लेकिन उस वक्त ट्रैक्टर का ट्रॉली पलट गया. ट्रैक्टर के ट्रॉली पलटने से उसके अंदर कई छात्र छात्रा चपेट में आ गए.
कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं
मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए हादसे में दो छात्रा की मौत हो गई. वहीं, कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक छात्रा की पहचान करेटांड निवासी अमरजीत कुमार की 17 वर्षीय पुत्री स्वीटी कुमारी और शिवजी ठाकुर के 14 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी के रूप में हुई है. वहीं, घायल बच्चों में मनोहर महतो के पुत्र मयंक कुमार, स्व. संजय महतो की पुत्री सुनैना कुमारी, गरीब महतो की पुत्री संध्या कुमारी, मोहित महतो की पुत्री कामिनी कुमारी, कैलाश महतो की पुत्री मनीषा कुमारी, देव नारायण महतो की पुत्री पूनम कुमारी, मनोज गोस्वामी की पुत्री दुर्गा कुमारी शामिल है.
ग्रामीणों ने सूझबूझ कई बच्चों की जान बचाई
मां सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी बच्चे की जान बचाई गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने सूझबूझ कई बच्चों की जान बचाई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं, एसपी मनीष कुमार ने बताया कि बखरी थाना क्षेत्र के बगरस में एक निजी कोचिंग संस्थान में सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से दो छात्रा की मौत हो गई है और आधा दर्जन छात्र-छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतक छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
घायल बच्चों का इलाज स्थानीय पीएसी में कराया जा रहा है. सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. जरूरत पड़ने पर उन सभी बच्चों को बेहतरीन इलाज के लिए अन्य जगहों भी भेजा जा सकता है.