BIHAR: पटना विमेंस कॉलेज (PWC) में नए सत्र 2024-2025 में एडमिशन की प्रक्रिया चालू है। इच्छुक छात्राएं कॉलेज में यूजी, पीजी और पीजी डिप्लोमा में एडमिशन के लिए फॉर्म भर चुकी हैं। कॉलेज ने एडमिशन लेने वाली छात्राओं को अपने आखिरी परीक्षा के अंकों को कॉलेज की पोर्टल पर अपडेट करने को कहा है। आज मार्क्स अपडेट करने की आखिरी तारीख है।
अंतिम योग्यता परीक्षा के अंक करना है अपडेट
कॉलेज ने नोटिस जारी करते हुए कहा था कि वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने यूजी/पीजी/पीजी डिप्लोमा/एमसीए के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पटना विमेंस कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, उनसे अनुरोध है कि वे कॉलेज की वेबसाइट/पोर्टल पर अंतिम योग्यता परीक्षा के अपने अंक अपडेट करें। कॉलेज की ओर से एडमिशन की तारीख 3 जून को घोषित की जाएगी।
CBSE की छात्राओं को अपडेट करने होंगे 12वीं के अंक
यूजी में एडमिशन लेने वाली CBSE/NIOS/BSEB बोर्ड की छात्राओं को 12वीं कक्षा के बेस्ट पांच विषय के मार्क्स अपडेट करने होंगे। वहीं, ICSE वालों को 12वीं कक्षा के बेस्ट चार विषय के मार्क्स और अन्य बोर्ड वालों को 12वीं कक्षा के सारे विषय के मार्क्स अपडेट करने होंगे। इसके आलावा पीजी/पीजी डिप्लोमा/एमसीए में एडमिशन लेने वाली छात्राओं को अपने ऑनर्स के मार्क्स अपडेट करने होंगे।