20240507 184107

Loksabha Election 2024: तीसरे चरण की वोटिंग खत्म, बिहार में 59.80 फीसदी हुआ मतदान, देखें कहां पड़े कितने वोट

LOK SABHA ELECTION 2024: बिहार में पांच सीटों पर तीसरे चरण के वोटिंग खत्म हो गई है। यहां पहले और दूसरे चरण की तुलना में वोटिंग परसेंट थोड़ी बेहतर रही है। जहां पहले चरण में चार सीटों पर मात्र 48.23 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं दूसरे चरण में यह आंकड़ा 59 फीसदी रहा था। जबकि तीसरे चरण में यह आंकड़ा 59.80 फीसदी से ज्यादा रहा है। सबसे ज्यादा वोटिंग सुपौल जिले में हुई है। वहीं सबसे कम वोटिंग झंझारपुर 55 फीसदी हुई है।

शाम छह बजे तक पांचों सीटों पर हुई वोटिंग में सुपौल में 62 फीसदी, मधेपुरा में 61 फीसदी, अररिया में 62.50 फीसदी, खगड़िया में 58 फीसदी और झंझारपुर में 55.50 फीसदी वोटिंग हुई है। बात अगर 2019 में इन पांच सीटों पर वोटिंग की करें तो खगड़िया में 57.67 फीसदी, झंझारपुर में में 57.25 फीसदी, सुपौल में 65.7 फीसदी, मधेपुरा में 60.87 और अररिया में 64.78 फीसदी वोटिंग हुई थी

तीसरा चरण का मतदान प्रतिशत 6 बजे तक

सुपौल 62.00%

मधेपुरा 61. 00%
अररिया 62. 50%
खगड़िया 58.00%
झंझारपुर 55.50%
ओवर ऑल 59.80%
Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *