FotoJet 2024 05 07T084432.804

Lok Sabha Election 2024: बिहार के 54 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला आज, सुपौल में शाहनवाज हुसैन ने डाला वोट

Lok Sabha Election 2024: बिहार समेत देशभर में मंगलवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election ) के तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है। वोटर्स सुबह 7 बजे से मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस बीच युवा वर्ग से लेकर वृद्ध तक हर कोई काफी उत्साहित नजर आ रहा है। लोकतंत्र के इस महापर्व में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन भी शामिल हो चुके है। उन्होंने सुबह 8 बजे ही अपने परिवार संग सुपौल में मतदान किया है।

बता दें कि बिहार में सभी सात चरणों में मतदान होने हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को तीसरे चरण के चुनाव में झंझारपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया में चुनाव हो रहे है। जहां कुल 54 प्रत्याशियों अपनी किस्मत आजमा रहे है। इनमें 3 महिलाएं भी शामिल है। वहीं, इन 54 प्रत्याशियों में से 14 प्रत्याशी बड़ी पार्टियों से चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा 19 प्रत्याशी निर्दलीय तथा 21 विभिन्न दलों से हैं।

वहीं, चुनाव को लेकर आयोग भी पूरी सख्ती के साथ मतदान करवाने में लगा हुआ है। मतदान करने वालों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसलिए हर बूथ पर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इस बार वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *