BIHAR: छपरा के तरैया थाना क्षेत्र में पुलिस टीम से मारपीट (Attack on Police) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो बुधवार को होली (Holi) के दिन का है. पुलिस की टीम फेनहारा गद्दी गांव में शराब धंधेबाज को पकड़ने गई थी. इस दौरान गांव के कुछ युवकों ने पुलिस टीम के मारपीट शुरू कर दी. वीडियो में पुलिस टीम के साथ मारपीट करते और गालियां देते युवक दिख रहे हैं. इस दौरान युवक एएसआई को थप्पड़ मारते भी दिख रहे हैं. वहीं, इस मामले को लेकर तरैया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि वीडियो के आधार पर सभी आरोपियों को चिन्हित कर कारवाई की जा रही है.
वायरल वीडियो में लाठी-डंडे खाते दिखी पुलिस
वायरल वीडियो में लोग पुलिस की टीम पर लाठी-डंडे बरसाते दिख रहे हैं. दस की संख्या में लगभग पुलिस टीम दिख रही है. सभी हथियारों से लैस थे. इसके बावजूद पुलिस चुपचाप लाठी-डंडे खाते दिखी. भीड़ ने पुलिस टीम को गांव से बाहर निकाल दिया. वहीं, इस पूरी घटना की मौके पर मौजूद किसी ने वीडियो बना लिया और फिर वायरल कर दिया.
लोग पुलिस पर उठा रहे हैं सवाल
इस वायरल वीडियो को लेकर पूरे क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग पुलिस पर भी सवाल उठा रहे हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, इससे पहले भी बिहार में पुलिस के साथ मारपीट करते लोगों की कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें लोग पुलिस के साथ मारपीट और पुलिस को खदड़ते दिखते हैं. कई मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.