20230425 182236 1

Bihar: बिहार के नवादा में धमाके से हिला इलाका, घर बंद कर शादी में गए थे किराएदार, रात में अचानक विस्फोट

BIHAR: बिहार के नवादा में सोमवार की देर रात एक घर में तेज धमाका हुआ जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. धमाके से मकान का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. धमाका इतना भीषण था कि मकान का टूटा हुआ हिस्सा काफी दूर जाकर गिरा. घटना शहर के वार्ड नंबर 18 स्थित गोंदापुर मोहल्ले की है. जिस घर में धमाका हुआ है उसमें किराएदार रहते हैं जो शादी में गए हुए थे.

धमाका कैसे हुआ है इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. रात के करीब 12.30 से एक बजे के बीच की यह घटना बताई जा रही है. धमाके के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. रात में ही पुलिस पहुंची. यह धमाका शफीक आलम के मकान में हुआ है. पुलिस के साथ दमकल की टीम को भी इसकी सूचना दी गई थी. मोहम्मद शफीक का कहना है कि घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया है जिसके कारण ही यह धमाका हुआ है.

धमाके से मोहल्ले में मचा हड़कंप

वहीं दूसरी ओर घटना के बाद खबर लिखे जाने तक किराएदार अपने घर पर नहीं आए थे. मकान मालिक ने बताया कि उन्होंने घर को किराए पर दिया था. किराएदार किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हैं. दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. घटना के बाद डीएसपी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस अनुसंधान कर रही है. भीषण धमाका से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मचा है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *