रिपोर्ट – रितेश हन्नी , सहरसा
SAHARSA: इस वक्त की बड़ी खबर सहरसा से है। जहां पूर्णियां नगर निगम में इंजीनियर के पद पर पदस्थापित शिवशंकर सिंह के नया बाजार स्थिति आवास पर आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर निगरानी विभाग की छापेमारी चल रही है। ये छापेमारी तकरीबन चार घंटे से चल रही है। इस छापेमारी के दौरान तकरीबन 10 जमीन के कागजात और बैंक के पासबुक बरामद किए गए है। छापेमारी के दौरान निगरानी विभाग के डीएसपी खुर्शीद आलम की माने तो पूर्णियां नगर निगम में पदस्थापित कनीय अभियंता शिवशंकर सिंह के विरुद्ध निगरानी थाना में आय से अधिक संपत्ति मामले में मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद निगरानी कोर्ट के द्वारा वारंट प्राप्त होने के बाद आज छापेमारी की गई है।

जिसमें अब तक दस जमीन के कागजात सहित बैंक के पासबुक बरामद किए गए है। हालांकि बरामद जमीन के कागजात का अबतक अवलोकन नही किया गया है की ये जमीन कितने मूल्य की होगी। अवलोकन के बाद ही पता चलने की बात कही। हालांकि उनके अन्य ठिकाने पर अब भी छापेमारी जा जारी होने की बात का कही जा रही है।