DESK: लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election) को लेकर नेता जहां एक दूसरे पर जुबानी हमला कर रहे है, तो वहीं बिहार के सुपौल में प्रत्याशी पर ही हमला कर दिया गया है। सुपौल में लोकसभा प्रत्याशी कलीम खां पर जानलेवा हमला किया गया है। बदमाशों ने उन्हें घर से उठा लिया और फिर उनकी जमकर पिटाई कर दी। इतने से भी जब उनका मन नहीं भरा तो बदमाशों ने कलीम खां को पेड़ से टांग दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से सुपौल सीट पर उतरे उम्मीदवार कलीम खां को बदमाशों ने इतना पीटा की वह अधमरे स्थित में लटके मिले। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कलीम खां को सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जा रहा कि स्कॉर्पियो सवार तीन नकाबपोश बदमाश रविवार देर रात कलीम खां के घर पहुंचे और उन्हें जबरन उठाकर ले गए। फिर मारपीट कर घायल अवस्था में गांव के ही एक बांसवाड़ी में पेड़ से लटका दिया और मौके से फरार हो गए। सोमवार सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
बता दें कि पीड़ित के बयान पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। एसपी शैशव यादव ने उम्मीदवार की सुरक्षा के लिए उन्हें बॉडीगार्ड मुहैय्या करा दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गौरतलब हो कि सुपौल में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है।