20240808 130724

बिहार: स्कूल में बच्चों की कनपटी पर ‘बंदूक’ सटाकर डराने लगा छात्र, मोतिहारी में एयर गन से मचा हड़कंप

MOTIHARI: बिहार के मोतिहारी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक छात्र कट्टा जैसा दिखने वाला एयर गन निकालकर बच्चों को डराने लगा. हालांकि इसे एयर गन जरूर बताया जा रहा है लेकिन जांच की भी बात कही गई है. पूरा मामला पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का है. बीते बुधवार (07 अगस्त) को स्कूल में पढ़ने वाला नौंवी कक्षा का एक छात्र बंदूक लेकर पहुंचा. क्लास रूम में छात्रों की कनपटी पर सटाकर डराने लगा. कुछ देर के लिए सबको लगा कि यह असली है.

छात्र की इस हरकत के बाद स्कूल में शोरगुल शुरू हो गया. बात स्कूल के प्रधानाध्यापक तक पहुंच गई. इसके बाद प्रधानाध्यापक ने छात्र को डांट लगाते हुए एयर गन को छीन लिया. यह सब कुछ हरसिद्धि थाना क्षेत्र अंतर्गत उज्जैन लोहियर पंचायत के उत्क्रमित हाई स्कूल बलुआ में हुआ है. प्रधानाध्यापक अभय कुमार ने बच्चे के बैग से एयर गन को जब्त कर लिया. उन्होंने कहा कि जो बंदूक छात्र के पास से मिला है वह एयर गन जैसा दिख रहा है. इसे हरसिद्धि थाने के सुपुर्द किया जाएगा. वहां पहचान हो सकेगी कि असली हथियार है या एयर गन है.

पुलिस ने क्या कहा?
इस पूरे मामले में हरसिद्धि थानाध्यक्ष निर्भय कुमार ने बताया कि सूचना मिली है कि उत्क्रमित हाई स्कूल बलुआ में एक छात्र हथियार लेकर स्कूल पहुंचा था. उसे प्रधानाध्यापक ने बरामद कर लिया है. प्रधानाध्यापक को थाना बुलाया गया है. मामले में जांच की जा रही है कि असली हथियार है या एयरगन है. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को देखने से लग रहा है कि यह एयर गन है.

सुपौल में कुछ दिन पहले हुई थी घटना
बता दें कि मोतिहारी का ये मामला भले एयर गन से जुड़ा हुआ हो सकता है लेकिन कुछ दिन पहले सुपौल में इस तरह की घटना हुई थी. 31 जुलाई को सुपौल के त्रिवेणीगंज के लालपट्टी स्थित एक प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल में छात्र असली बंदूक लेकर पहुंच गया था. छात्र ने दूसरे छात्र को गोली भी मार दी थी जिससे वह जख्मी हो गया था. गोली चलाने वाले छात्र की उम्र 6 साल के आसपास थी.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *