20240323 124527

Bihar: हर्ष फायरिंग में छात्र को लगी गोली बेगूसराय में बहन की सहेली की शादी में गया था युवक, गले में लगी गोली; हालत गंभीर

BIHAR: बिहार के बेगूसराय में शनिवार की अहले सुबह शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना हुई है। इस दौरान गोली एक युवक के गले में गोली लगी है। जिसे आनन-फानन में अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है।

घटना लाखो थाना क्षेत्र के मेनका फतेहपुर गांव की है। घायल छात्र की पहचान बहदरपुर गांव निवासी मिथिलेश यादव के पुत्र अमन कुमार (17) के रूप में की गई है। घायल को इलाज के लिए कल्पना नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

परिजनों ने बताया कि अमन अपने बहन की सहेली की शादी समारोह में निमंत्रण पर गया था। बारात साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के आहो गांव से आई थी। शादी समारोह के दौरान में आज अहले सुबह किसी ने फायरिंग की, जिसमें गोली उसके गले में लग गई है।

गोली लगने की सूचना पाकर आनन-फानन में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इधर, हर्ष फायरिंग की सूचना मिलते ही लाखो थाना की पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *