20240516 172832

Bihar: बेगूसराय में चोरी की बाइक मुंगेर में बरामद वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने की कार्रवाई, दो युवक गिरफ्तार

BIHAR: मुंगेर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक चोरी की बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुंगेर जिला अंतर्गत तारापुर थानाध्यक्ष रागिनी कुमारी के नेतृत्व में की गई है। गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया। इस दौरान जानकारी देते हुए तारापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि दिवा गश्ती के क्रम में तारापुर पुलिस में चोरी के मोटरसाइकिल समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए तारापुर थानाध्यक्ष रागिनी कुमारी द्वारा बताया गया कि दिवा गश्ती के दौरान पीटीसी किरण देवी पुलिस बल का नेतृत्व कर रही थी। आर.एस कॉलेज मोड़ के पास एक ब्लू रंग का ग्लेमर मोटरसाइकिल सवार बिना हेलमेट लगाए आ रहा था। पुलिस को देखकर बिना नंबर प्लेट के बाइक को लेकर सवार भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।

कागजात की मांग की गई। चालक ने किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया और टालमटोल जवाब दिया। नाम पता पूछने पर पुलिस को छोटू कुमार और सचिन कुमार मधुरा ग्राम बताया गया। मोटरसाइकिल सहित दोनों आरोपियों को थाना लाया गया। पुलिस ने जांच के क्रम में पाया कि चोरी की मोटरसाइकिल है। चोरी का केस बेगूसराय जिलान्तर्गत बरौनी थाना में दर्ज है।

दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी रागिनी कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस जमादार प्रमोद कुमार को कांड का अनुसंधानकर्ता बनाया गया है। चोरी की मोटरसाइकिल थाना में जब्त कर रखा गया है। चर्चा है कि बरामद मोटरसाइकिल से अवैध शराब की डिलीवरी भी की जाती रही है।

पुलिस इनके अन्य कारणों का भी पता लगा रही है। पुलिस ने छात्र हर कांवरिया मोड बंधन बैंक के पास से चोरी की एक अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। लाल रंग की प्लैटिना मोटरसाइकिल किसकी है यह पता नहीं चल पाया है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *