20230703 163446

Bihar Double Murder: बक्सर में बेटे ने की मां की हत्या, तीन साल के भतीजे को भी छत से फेंका, कुछ दिनों पहले छूटी थी नौकरी

BUXAR: नगर थाना क्षेत्र के मठिया मोहल्ले में सोमवार (3 जुलाई) की सुबह एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. पेशे से इंजीनियर था लेकिन कुछ दिनों पहले ही उसकी नौकरी छूट गई थी. मां की हत्या के बाद उसने अपने भतीजे को छत से फेंक दिया. घटना में भतीजे की भी मौत हो गई. दोहरे हत्याकांड की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बक्सर एसपी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

छत पर पूजा करने के लिए गई थी मां

इस पूरे मामले को लेकर बक्सर के एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मठिया मोहल्ले की यह घटना है. युवक मनोज कुमार इंजीनियर था. छत पर उसकी मां पूजा करने गई थी. उसने रॉड से मां के सिर पर हमला कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. इसके बाद वहां मौजूद तीन साल के भतीजे को छत से नीचे फेंक दिया. छत से गिरने के बाद बच्चे की भी मौत हो गई. आरोपित युवक को पकड़ लिया गया है.

शादीशुदा है युवक, मायके गई थी पत्नी

पोस्टमार्टम कराने आए परिजन अनिल कुमार ने बताया कि मनोज ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. नौकरी छूटने के बाद घर पर बेरोजगार बैठा था. उसकी पत्नी अपने बच्चे को लेकर मायके गई थी. इस दौरान पैसे को लेकर अक्सर विवाद किया करता था. रात में भी घर में विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि सुबह उसकी मां पूजा करने गई तो उसने छत पर ही रॉड से पीट-पीटकर मार डाला. साथ में मौजूद तीन साल के भतीजे को छत से फेंक दिया जिससे उसकी भी मौत हो गई.

इधर घटना के बाद मृतकों के यहां कोहराम मच गया है. घर में एक साथ दो-दो मौत से गांव में भी मातम पसर गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक से पूछताछ की जाएगी.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *