20240109 142614

Bihar: छोटी सी गलती… उजड़ गया मां का कोख, सीतामढ़ी में जिंदा जलकर मासूम की मौत

BIHAR: एक मां के सामने उसके बच्चे की अगर मौत हो जाए तो उसका दर्द सिर्फ एक मां समझ सकती है. बिहार के सीतामढ़ी में मां से एक छोटी सी गलती हुई और उसके सामने उसका कोख उजड़ गया. एक महीने के मासूम बच्चे की जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना बीते सोमवार (08 जनवरी) की है. यह घटना पत्थर दिल को भी झकझोर देने वाला है. यह घटना सीतीमढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड के मयूरवा गांव की है. घटना के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

मां को जिंदगी भर रहेगा गलती का एहसास: घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक महिला ने अपने एक माह के नवजात को पुआल से भरी टोकड़ी में सुला दिया. बगल में हीटर को जला दिया. इसके बाद वह अपने काम में लग गई. उसे जरा सा भी एहसास नहीं था कि हीटर से उसके संतान की मौत हो जाएगी. उसने यह गलती की जिसका अब जिंदगी भर उसे पछतावा रहेगा. हीटर से पुआल में आग लग गई. जब तक मां की नजर जाती, तब तक टोकड़ी में लगी आग से नवजात की जलकर मौत हो गई थी. घर में भी आग लग गई.

मौत से आसपास के लोगों में भी शोक

इस हृदय विदारक घटना के बाद सोनबरसा प्रखंड के मयूरवा गांव के लोग भी शोक में हैं. सोमवार को हुई इस घटना ने सबको हैरत में डाल दिया. परिजन कुछ बोलने की स्थिति में नहीं लगे. इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि जल कर मौत का शिकार बनने वाला नवजात गांव के राधेश्याम साह का पुत्र था. सोनबरसा थानाध्यक्ष शंभुनाथ प्रसाद ने बताया कि अखबार के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है. परिजन की तरफ से कोई सूचना नहीं दी गई है. ना ही पोस्टमार्टम कराया गया है.

बताया जाता है कि मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को ठंड से बचाने के लिए बिजली से संचालित हीटर को जलाकर मासूम के बगल में रख दिया था. इसी हीटर के ताप से टोकड़ी में रखे पुआल में आग लग गई और यह बड़ी घटना घट गई. घटना के बाद से ही परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *