20240509 124034

Bihar Road Accident: औरंगाबाद में ट्रक में स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, झारखंड के 2 लोगों की मौत, 5 घायल

Aurangabad Road Accident: औरंगाबाद में बुधवार (08 मई) की रात एक खड़े ट्रक में स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. ये दोनों झारखंड के रहने वाले थे. इस सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घटना बारुण थाना क्षेत्र के सिंदुरिया मोड़ के समीप की है. मृतकों की पहचान झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के भागेवार जेजोलो गांव निवासी सुभाष मंडल (38 साल) और बबलू मंडल (45 साल) के रूप में की गई है.

इस हादसे में इसी गांव के बौला भुइयां के 16 वर्षीय पुत्र संदीप, बौला भुइयां की 38 वर्षीय पत्नी रेखा देवी, फकर भुइयां के 35 वर्षीय पुत्र टुनटुन मंडल, सुरेंद्र मंडल की पत्नी फूलवंती देवी एवं गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के सरोतर गांव निवासी स्व. बुचन सिंह के 40 वर्षीय पुत्र बृजमोहन सिंह घायल हैं. बृजमोहन सिंह मृतक बबलू मंडल के बहनोई हैं. ये सभी आपस में एक ही परिवार के सदस्य हैं.

सभी लौट रहे थे घर… रास्ते में हो गई घटना
बताया जाता है कि बबलू मंडल की तबीयत खराब थी और सभी स्कॉर्पियो से उन्हें इलाज के लिए बेंगलुरु लेकर गए थे. तबीयत ठीक होने के बाद सभी घर लौट रहे थे. रात में जैसे ही वे बारुण के सिंदुरिया मोड़ के पास पहुंचे तो खड़े ट्रक से टक्कर हो गई.

हादसे की जानकारी एनएचएआई की एंबुलेंस और पैगाम-ए-इंसानियत के जिलाध्यक्ष शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान को दी गई. सल्लू खान ने अविलंब इसकी जानकारी सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर आशुतोष कुमार को दी. मौके पर एंबुलेंस पहुंची और सबको सदर अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने सुभाष मंडल और बबलू मंडल को मृत घोषित कर दिया.

हादसे के बाद नगर थाना पुलिस ने गुरुवार तड़के शव का पोस्टमार्टम कराया. औरंगाबाद की एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि रात में घटना घटी है. सूचना मिलने पर बारुण थाना पुलिस और औरंगाबाद पुलिस को अलर्ट किया गया. सभी घायलों को इलाज के लिए लाया गया. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *