20240809 170841

बिहार: कटिहार में रेल हादसा टला, तेल टैंकर का 5 डिब्बा बेपटरी, रिसाव होते ही मची अफरा-तफरी

Train Derailed In bihar: कटिहार में ट्रेन हादसा टल गया. तेल टैंकर का पांच डिब्बा बेपटरी हो गया है. टैंकर में तेल भरा हुआ था. टैंकर पलटने से तेल का रिसाव होने लगा. समय रहते अगर ठीक नहीं किया जाता हो आग भी लग सकती थी. हालांकि सबकुछ सामान्य बताया जा रहा है. घटना कटिहार रेल मंडल के एनजेपी-मालदह रेलखंड पर कुमेदपुर की है.

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब गुड्स ट्रेन तेल से भरे टैंकर को लेकर गुवाहाटी से मालदह की ओर जा रही थी. इसी दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे के बाद टैंकर से तेल का रिसाव होकर बाहर गिरने लगा, लेकिन इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं.

हादसा क्यों और कैसे हुआ इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन खराब सिग्नलिंग इसकी एक बड़ी वजह बतायी जा रही हैं. हादसे के बाद डाउन लाइन की पटरियों पर रेल आवागमन ठप्प हो गया हैं. कटिहार मंडल रेल प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि रेल एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और मलवा को हटाया जा रहा हैं. कई ट्रेनों का रूट बदला गया है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *