BIHAR: बिहार में पुलिस की टीम पर हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी पटना के मनेर में मंगलवार (26 दिसंबर) की शाम दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. पथराव किया जिससे पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. लोगों ने मनेर थाने के एसआई रंजीत कुमार की वर्दी फाड़ दी. इस मामले में आरजेडी नेता समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार पांच लोगों में आरजेडी नेता जय कुमार निराला, सिबु यादव, हरेंद्र कुमार, निशांत कुमार और सुमेरु यादव शामिल हैं. हालांकि जय कुमार निराला का आरजेडी में क्या पद इसके बारे में पता नहीं चल सका है. वहीं पुलिस अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एफआईआर में और भी लोगों के नाम हैं. कुछ अज्ञात पर भी केस दर्ज किया गया है.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची थी पुलिस
बताया जाता है कि मंगलवार की शाम करीब सात बजे श्रीरामनाथ चौधरी नाम के व्यक्ति ने मनेर थाना के सरकारी मोबाइल पर सूचना दी कि खासपुर में वर्तमान मुखिया बुधन यादव और पूर्व मुखिया प्रियंका कुमारी के पति जय कुमार निराला के बीच में मारपीट हो रही है. दोनों ओर से 40-50 की संख्या में महिला-पुरुष पत्थरबाजी कर रहे हैं. सूचना के आलोक में गश्ती दल के प्रभारी एसआई रंजीत कुमार पहुंचे. इसी क्रम में पूर्व मुखिया पति जय कुमार निराला एवं उसके समर्थकों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया. इसमें रंजीत कुमार एवं तीन गृहरक्षक बल जख्मी हुए हैं. इस घटना में पुलिस की वर्दी, जैकेट आदि को फाड़ दिया गया है. सरकारी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.
दानापुर एसडीपीओ अभिनव धीमान ने बताया कि मनेर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि खासपुर में दो गुटों के बीच मारपीट हो रही है. 40-50 लोग आपस में मारपीट कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद मनेर थाने के एसआई रंजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उग्र भीड़ ने हमला कर दिया. पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई है. अन्य लोगों की भी इसमें गिरफ्तारी की जाएगी. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है.