20240313 184237

Bihar: फायरिंग से थर्रा उठा पटना, 3 युवकों को बदमाशों ने मारी गोली, पुनाईचक में मचा हड़कंप

BIHAR: राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना अंतर्गत पुनाईचक में मंगलवार (12 मार्च) की रात बदमाशों ने तीन युवकों को गोली मार दी. इस घटना में गोली लगने से तीनों युवक घायल हो गए. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रात में हुई गोलीबारी की घटना से पुनाईचक इलाके में हड़कंप मच गया.

इस मामले में शास्त्री नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि रात के 10 बजकर 15 मिनट पर सूचना मिली कि पुनाईचक सब्जी मंडी के पास फायरिंग हुई है. इसमें कुछ व्यक्ति जख्मी हुए हैं. सूचना के बाद पुलिस पहुंची. तीन युवकों को गोली लगी थी. जख्मी अजय कुमार, जितेंद्र राय और गुंजन कुमार झा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज से पहचान की जा रही है. संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द कांड का उद्भेदन किया जाएगा.

पैर, हाथ और सीने में लगी है गोली

वहीं इस मामले में सचिवालय डीएसपी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद शास्त्री नगर थाने की पुलिस पुनाईचक पहुंची. एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी है. एक व्यक्ति के हाथ में और एक के सीने में गोली लगी है. इस मामले में तकनीकी अनुसंधान किया जा रहा है. बाकी सूचना भी एकत्रित की जा रही है.

घटना के कारणों का खुलासा नहीं

बताया जाता है कि गोली चलने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. जितेंद्र और अजय ये दोनों पुनाईचक के पत्थर गली के रहने वाले हैं. वहीं तीसरा घायल युवक गुंजन बांका का रहने वाला बताया जा रहा है. सब्जी खरीदने के दौरान उसे पैर में गोली लगी है. हालांकि घटना के पीछे की वजह क्या है इसके बारे में पता नहीं चला है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *