PATNA: पटना यूनिवर्सिटी में लॉ स्टूडेंट हर्ष की पिटाई और हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. यूनिवर्सिटी में चल रही परीक्षाओं को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. अब अगले आदेश तक कोई परिक्षा नहीं होंगी. कुलपति द्वारा आदेश दिया गया है कि मंगलवार को सभी कॉलेज बंद रहेंगे. पुलिस के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है.
सूचना जारी की गई है कि ‘ पटना विश्वविद्यालय के अंर्तगत पटना लॉ कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर आज दिनांक: 27.05.2024 को परीक्षा समाप्त होने के उपरांत असामाजिक तत्वों के द्वारा मारपीट के दौरान घायल एक छात्र को पीएमसीएच ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई. इससे समस्त पटना विश्वविद्यालय परिवार मर्माहत है. इस कुकृत्य, जघन्य और हृदयविदारक घटना को ध्यान में रखते हुए दिनांक 28 गई 2024 को सभी शैक्षणिक इकाइयां एवं मुख्यालय बंद रहेंगे.’
दरअसल हर्ष पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज का छात्र था . जो पटना लॉ कॉलेज में परीक्षा देने गया हुआ था. परीक्षा देकर जैसे ही वह बाहर निकला उसके साथ मारपीट हुई. आनन-फानन में घायल हर्ष को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के समय ही उसकी मौत हो गई. बता दें कि हर्ष कुमार वैशाली प्रखंड के मझौली गांव का रहने वाला था.