Indo Nepal Border Sealed: मधुबनी लोक सभा क्षेत्र में पांचवें चरण में 20 मई को होने वाली चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है. 17 मई (शुक्रवार) की मध्यरात्रि को चुनाव से 72 घंटे पूर्व सील किया गया है. इंडो-नेपाल बॉर्डर सोमवार की देर शाम तक सील रहेगा. दोबारा बॉर्डर 20 मई को मतदान खत्म होने के बाद मध्यरात्रि के बाद ही बॉर्डर खुलेगा. भारतीय और नेपाली नागरिकों को बॉर्डर मुख्य मार्ग से आने पर पूरी तरह से रोक रहेगी.
इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं में केवल एम्बुलेंस को ही पूरी तरह से जांच के बाद आने-जाने की छूट रहेगी. साथ ही दोनों देश के सुरक्षाबल जॉइंट पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं. दोनों देश के सुरक्षाबलों ने अपनी-अपनी तरफ से बॉर्डर के आने जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग कर बॉर्डर को सील भी कर दिया है. वहीं बॉर्डर के उस पार नेपाल एपीएफ के जवान जबकि एसएसबी के जवान ने भारतीय क्षेत्र में बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है.
इंडो-नेपाल बॉर्डर रहेगा सील
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मधुबनी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देशानुसार मधुबनी जिले के भारत नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 48वीं बटालियन मुख्यालय जयनगर एवं 18वीं बटालियन एसएसबी मुख्यालय राजनगर दोनों कमांडेंट को सीमा को सील करने का आदेश दिया गया है. 48वीं बटालियन एसएसबी मुख्यालय जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल बॉर्डर का हमारा बॉर्डर बेतौन्हा से लेकर परसा तक 66.5 किलोमीटर पूरी तरह से सील रहेगा.
यह सीलिंग शुक्रवार 17 मई 2024 की मध्यरात्रि से सोमवार 20 मई 2024 की मध्यरात्रि तक रहेगा. इस दौरान भारतीय और नेपाली नागरिकों को बार्डर मुख्य मार्ग से आने पर पूरी तरह से रोक रहेगी एवं इमरजेंसी सेवाओं में केवल एम्बुलेंस को ही पूरी तरह से जांच के बाद आने-जाने की छूट रहेगी. वहीं दोनों ओर के सुरक्षाबलों ने 24 घंटे पेट्रोलिंग बढ़ा दी है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व इधर से उधर आवाजाही न कर सके.
बैठक कर लिया गया था फैसला
बता दें कि मधुबनी में हो रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत और नेपाल के उच्च अधिकारियों के साथ “बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेशन कमिटी” की बैठक 22 फरवरी को मधुबनी जिले के सौराठ स्थित मिथिला चित्रकला संस्थान में हुई थी. जिसमें जिले के दो लोकसभा क्षेत्र झंझारपुर और मधुबनी में क्रमशः 7 मई और 20 मई को चुनाव होने की जानकारी आपस में साझा की गई थी. जिसमे दोनों निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव से पूर्व 72 घंटे तक सीमा को पूर्णरूपेण सील करने पर सहमति बनी थी. जिसके मद्देनजर यहां झंझारपुर लोकसभा के समय भी 3 दिनो तक इंडो-नेपाल बॉर्डर सील था.
जवानों की बॉर्डर पर चौकसी बढ़ी
अब जिले के दूसरे लोकसभा क्षेत्र मधुबनी में चुनाव के दौरान भी इंडो-नेपाल बॉर्डर सील रहेगा. इस दौरान अति आवश्यक तथा आवश्यक कार्यों को छोड़ दोनों देश के पैदल, ट्रेन एवं अन्य किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. चुनाव और उसको लेकर दिए गए आदेश के मद्देनजर एसएसबी के जवान द्वारा भारतीय क्षेत्र में बॉर्डर के एंट्री प्वाइंट पर चौकसी बढ़ा दी है. दोनों देश के सुरक्षाबलों ने अपनी अपनी तरफ बॉर्डर के आने जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग कर बॉर्डर को सील कर दिया है.