20221003 114341

Durga Puja 2022: माता की भक्ति में डूबे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, घूम-घूम कर पूरे पटना के पंडालों में की पूजा

DESK: पटना सहित बिहार के तमाम शहरों में दुर्गा पूजा मेले की धूम है. कोरोना के प्रतिबंधों के कारण पिछले दो साल ऐसी रौनक नहीं थी. पटना के पूजा पंडालों में रविवार को मां दुर्गा की प्रतिमाओं के पट खोल दिए गए. इस बीच बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने रात के वक्‍त डाकबंगला चौराहे पर जाकर देवी प्रतिमा के दर्शन किए और पूजा की.

नीतीश कुमार सोमवार की सुबह पटना सिटी स्‍थ‍ित माता शीतला मंदिर भी पहुंचे. यहां देवी को नारियल अर्पित कर पूरे राज्‍य और देश की खुशहाली के लिए कामना की. उनके साथ वित्‍त मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण अशोक चौधरी और जदयू के कई नेता मौजूद रहे.

शारदीय नवरात्र की सप्तमी यानी रविवार को विभिन्न पूजा पंडालों व देवी मंदिरों में मां दुर्गा का पट खुलते ही आस्था चरम पर पहुंच गई. मइया के जयकारों से दरबार गूंजा. साक्षात मां के दर्शन करने को उतावले हर उम्र के भक्त पंडाल तक पहुंचने लगे. भक्तों ने देवी के सातवें स्वरूप कालरात्रि की उपासना किया.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *