20240320 200532

Bihar: भागलपुर में फाल्गुन महोत्सव को लेकर निशान शोभा यात्रा निकली गाजे-बाजे के साथ महिलाओं ने लगाए ठुमके, झांकियां में एक-दूसरे को लगाए गुलाल

BIHAR: भागलपुर में फाल्गुन उत्सव के अवसर पर शहर के गौशाला से बुधवार को निशान शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं-पुरुष और बच्चे शामिल हुए। शोभायात्रा गाजे बाजे समेत कई झांकियां के साथ गौशाला से निकलकर कोतवाली चौक होते हुए एमपी द्विवेदी रोड होते हुए स्टेशन चौक पहुंची। इसके बाद बायरेटी गली होते हुए खलीफाबाग होकर मंदरोज स्थित प्राचीन खाटू श्याम मंदिर पहुंची।

मारवाड़ी समाज के तत्वाधान में निकाली गई निशान पदयात्रा में आकर्षक ढंग से रथ बनाकर भगवान खाटू श्याम को फूल माला के साथ सजा कर भक्त साथ-साथ चल रहे थे। जगह-जगह पर निशान शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह-जगह पर पुलिस प्रशासन की भी तैनाती देखी गई। शोभा यात्रा में मारवाड़ी समाज के अलावा कई महिलाएं राधा-कृष्ण के गाने पर ठुमके लगाती दिखीं। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मारवाड़ी समाज के महिला पुरुष और अन्य लोग शामिल थे।

मंदिर सदस्य ने बताया कि फाल्गुन उत्सव के अवसर पर हर साल शोभा यात्रा निकाली जाती है। गाजे-बाजे के साथ आज निशान शोभायात्रा निकाली गई है। इसमें सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। शहर के गौशाला से निकाली गई है। निशांत शोभायात्रा शहर को भ्रमण करते हुए प्राचीन मंदिर मंदरोजा पहुंची।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *