MUZAFFARPUR: जिले के एक क्लब डांसर के प्यार में अपना सबकुछ छोड़कर दुबई से मुजफ्फरपुर आए एक प्रेमी बदमाश बन गया. मामला मुजफ्फरपुर का है. बताया जा रहा है कि दुबई की एक क्लब डांसर के प्यार में एक युवक वहां अपनी इंजीनियरिंग की जॉब को छोड़कर मुजफ्फरपुर पहुंच गया और डांसर के पीछे अपना सारा पैसा लूटा दिया. इसके बाद प्रेमिका की फरमाइशों को पूरे करने के लिए वह बदमाश (Muzaffarpur News) बन गया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस मामले को लेकर सोमवार को पूर्वी डीएसपी मनोज पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस की और इस मामले की जानकारी दी.
दुबई से पहुंचा था मुजफ्फरपुर
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर माधोपुर गांव से एक गैंग को पकड़ा, जिसका संचालक हेमंत कुमार रघु करता था, जो तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. वह दुबई में रह कर एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियरिंग का काम करता था. इस दौरान उसकी मुलाकात वहां क्लब में एक डांसर से हो गई और उसके प्यार में पड़ गया. रघु अपनी प्रेमिका के साथ भारत वापस आ जाता है और उसके साथ मुजफ्फरपुर में रहने लगता है.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में रघु के सारे पैसे खत्म हो गए. इसके बाद वह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगा. इसके लिए वह अपनी गैंग बना कर लूटपाट शुरू कर देता है. इस दौरान 11 अपैल को वो एक महिला से करीब 2 लाख रुपये लूट लेता है, जिसके बाद वह पुलिस के रडार पर आ जाता है और पुलिस उसे रविवार को गिरफ्तार कर लेती है. इसके बाद पुलिस की पूछताछ सबकुछ खुलासा होता है.
डीएसपी ने दी जानकारी
वहीं, इस मामले को लेकर पूर्वी डीएसपी मनोज पांडेय ने बताया कि एक बदमाश की गिरफ्तारी हुई है, जो कि तमिलनाडु के रहने वाला है जिसके पास से हथियार और लूट के पैसों के साथ कई चोरी की गाड़ियां भी बरामद हुई हैं. गिरफ्तार युवक के पासपोर्ट पर विदेशी मोहर भी लगी हुई है.